Posts

Showing posts from November, 2024

जब अयोध्या में कार सेवकों पर गोलियां चली। अयोध्या गोलीकांड

Image
तारीख थी 30 अक्टूबर 1990 जब अयोध्या में कार सेवकों पर गोलियां चली। उत्तरप्रदेश में पद्म विभूषण मुलायम यादव के आदेश पे रामभक्तों की नृशंस हत्या हुई। बोरियों में लाशें भरी गयी। निहत्थे रामभक्तों को घेर कर घण्टो फायरिंग की गयी । आइये जानते हैं विस्तार में क्या हुआ था  । ⚡पुलिस और सुरक्षा बल न खुद घायलों को उठा रहे थे और न किसी दूसरे को उनकी मदद करने दे रहे थे। ⚡फायरिंग का लिखित आदेश नहीं था। फायरिंग के बाद जिला मजिस्ट्रेट से ऑर्डर पर साइन कराया गया। ⚡ किसी भी रामभक्त के पैर में गोली नहीं मारी गई। सबके सिर और सीने में गोली लगी। ⚡ तुलसी चौराहा खून से रंग गया। दिगंबर अखाड़े के बाहर कोठारी बंधुओं को खींचकर गोली मारी गई। ⚡ राम अचल गुप्ता का अखंड रामधुन बंद नहीं हो रहा था, उन्हें पीछे से गोली मारी गई। ⚡फायरिंग के बाद सड़कों और गलियों में पड़े रामभक्तों के शव बोरियों में भरकर ले जाए गए। ⚡मुन्नन खां, उस्मान और भुल्लर का कारसेवकों के नरसंहार में क्या था रोल? ⚡प्राइवेट गैंग ले कर किया था नरसंहार ⚡असली पुलिस मारी या नकली, हमें नहीं पता ⚡अयोध्या क्यों नहीं चल रहे, वहाँ फल मिलेगा’ ⚡नकली PAC की पूर...

2 जून 1995,गेस्ट हाउस कांड और मायावती

Image
मुलायम यादव के इशारे पर मायावती पर जानलेवा हमला हुआ।  मायवती ने इस कांड के बाद सलवार सूट पहनना शुरू कर दिया। BJP विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने जान पर खेल कर मायावती को सपा के गुंडों से बचाया। आइये जानते हैं विस्तार में । क्या था गेस्ट हाउस कांड? 2 जून, 1995 यूपी के सियासी इतिहास का वो काला दिन है, जब 'गेस्ट हाउस कांड' ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के आदेश पर सपा के गुंडे बसपा सुप्रीमो मायावती को मारने और उनकी आबरू लूटने का प्रयास किया। जातिसूचक और लिंगसूचक गालियाँ दी गयी। मुलायम को लगी गठबंधन टूटने की भनक  । बात है 1995 की मुलायम यादव की सपा और कांशीराम की बसपा गठबंधन सरकार यूपी की सत्ता में थी। मुलायम यादव तब बसपा के कांशीराम से बात करना चाहते थे। लेकिन कांशीराम ने मना कर दिया। इसी रात कांशीराम ने फोन कर दिया BJP नेता लालजी टंडन को। कांशीराम ने मायावती से पूछा- सीएम बनोगी? जब मायावती अस्पताल पहुंची, तो उनसे कांशीराम ने पूछा कि क्या वो सीएम बनेंगी?  1जून 1995 को मायावती लखनऊ पहुंचीं और गठबंधन टूटने का ऐलान हो गया। इसके अगले दिन ही गेस्ट हाउस कांड के रूप में ...