Posts

Showing posts with the label Dunki

डंकी के लिए मुंबई में बन गया पंजाब

Image
डंकी का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ हैं। टीजर से पता चलता हैं कि डंकी की कहानी पंजाब से शुरू होती हैं और टीजर से लगता है कि शुरुआत के सीन्स की शुट भी पंजाब में ही किया गया हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं। डंकी की शुरुआत तो पंजाब से होती हैं लेकिन शुटिंग पंजाब में नहीं हुई हैं। शाहरुख खान की फिल्म डंकी राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी हैं। कहा जाता हैं कि राजकुमार हिरानी अपनी फिल्म को असलियत के करीब रखते हैं।  3 इडियट्स फिल्म में राजकुमार हिरानी को एक इंजीनियरिंग कॉलेज दिखाना था और इसलिए उन्होंने फिल्म की शुटिंग IIM बैंगलोर में करी। राजकुमार हिरानी सेट्स लगाकर फिल्म शुट करने के की बजाय रियल लोकेशंस पर शूट करना पसंद करते हैं। इससे सीन ज्यादा ऑथेंटिक लगता हैं।  मगर डंकी के मामले में राजकुमार हिरानी ऐसा नहीं कर पाऐ। राजकुमार हिरानी डंकी की शुटिंग पंजाब में करना चाहते थे। लेकिन शाहरुख खान के व्यस्तता और स्टरडम की वजह से वे 'डंकी' को पंजाब में शुट नहीं कर पाए। मुम्बई के फिल्म सिटी में 5-6 एकड़ जमीन में पंजाब के गांव का सेट बनाया गया था। गांव, मोहल्ला, कोचिंग सेंटर मुम्बई के फिल्म सिटी में ...

जल्दी ही रिलीज होगा डंकी का ट्रेलर

Image
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों डंकी फिल्म के वजह से चर्चाओं में हैं। इस साल रिलीज होनेवाली शाहरुख की यह तीसरी फिल्म हैं। पठान, जवान के बाद अब शाहरुख डंकी लेकर आ रहे हैं। इस साल रिलीज हुए शाहरुख की दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हुए हैं और अब डंकी को भी ब्लॉकबस्टर माना जा रही हैं।  हाल ही में शाहरूख के जन्मदिन के मौके पर डंकी का टीजर रिलीज हुआ हैं। टीजर को लोगों ने बहुत पसंद किया हैं। टीजर के बाद अब फैंस ट्रेलर के इंतजार में हैं। इसी बीच ट्रेलर को लेकर एक नई अपडेट आई हैं। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म समीक्षक केआरके ने एक ट्वीट किया हैं। केआरके के ट्वीट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म डंकी का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होनेवाली हैं। वैसे इसपर अभीतक कोइ ऑफिशियल बयान नहीं आया हैं।  केआरके ने ट्वीट करके लिखा हैं "किसी ने फिल्म डंकी का ट्रेलर देखा और यह बहुत अच्छा हैं। ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होगी। यह फिल्म निश्चित रूप से 600+ करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनेस करने जा रही है। यानी एक ही साल में शाहरुख की तीसरी ब्लॉकबस्टर!" #shahrukhkhan #dunki #krk #BollywoodNews