Posts

Showing posts with the label Emraan Hashmi

करण के शो की वजह से इमरान के बन गए बहुत से दुश्मन

Image
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों टाइगर 3 के वजह से चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में इमरान ने बेहतरीन काम किया हैं। पब्लिक से लेकर समीक्षक तक इमरान के बेहतरीन काम की अभी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के वजह से इमरान अभी चर्चा में आ गए हैं।  करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण सीजन 4' में इमरान गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान इमरान ने ऐश्वर्या पर एक विवादित कमेंट किया था और अब इसी विवादित कमेंट पर इमरान इंटरव्यू में बात करी हैं। शो के दौरान इमरान ने ऐश्वर्या को प्लास्टिक कह दिया था। इसके बाद विवाद होने पर उन्होंने माफी भी मांगी थी और अब इसपर इमरान खुलकर बात करी हैं। इमरान के मुताबिक ऐश्वर्या पर किये कमेंट के बाद उनके इंडस्ट्री में बहुत दुश्मन बन गए थे। उनको कमेंट करना काफी भारी पड़ गया था। जुम को दिये एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि "मेरे लिए वो सब हैंडल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं।  अगर मैं एक बार फिर 'कॉफी विद करण' में जाऊं तो फिर से सब खराब कर दुंगा। शायद रैपिड फायर राउंड में तो मैं पिछले वाले से ज़्याद खतरनाक जवाब दूं। मगर मेरे मन में उन लोगों के खिलाफ कुछ भी...