बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी का बेटा

साल 1997 को रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सिक्वल बनने जा रहा हैं। 'बॉर्डर' के सिक्वल 'बॉर्डर 2' में बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल मुख्य किरदार में दिखाई देनेवाले हैं। गदर 2 ब्लॉकबस्टर होने के बाद ही 'बॉर्डर 2' की घोषणा करी गई थी और इसमें सनी देओल को कास्ट करने का फैसला भी लिया गया था।




सनी देओल 'बॉर्डर' फिल्म में भी दिखे थे और अब 'बॉर्डर 2' में भी दिखाई देंगे। लेकिन सनी को छोड़कर 'बॉर्डर' के बाकी पुराने कलाकार सिक्वल में दिखने की संभावना बहुत ही कम दिखाई दे रही हैं क्योंकि मेकर्स नये कलाकारों को कास्ट कर रहें हैं। बॉर्डर में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू मुख्य किरदार में दिखे थे। लेकिन सनी को छोड़कर इनमें से कोइ भी सिक्वल में दिखने की संभावना नहीं हैं। 


खबरों के मुताबिक मेकर्स नया कास्टिंग शुरू कर दिया हैं। हाल ही में 'बॉर्डर 2' में आयुष्मान खुराना को कास्ट करने की खबर आया था। और अब खबर आ रही हैं कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को भी कास्ट किया गया हैं। अब सनी देओल के साथ आयुष्मान और अहान शेट्टी 'बॉर्डर 2' में दिखाई देनेवाले हैं।

#SunnyDeol #AhanShetty #BollywoodNews #Border2

Comments

Popular posts from this blog

IPC 410 In Hindi | IPC 410 क्या है? सजा और जमानत का प्रावधान।

2 जून 1995,गेस्ट हाउस कांड और मायावती

Difference Between Google Analytics and Google Search Console