जल्दी ही रिलीज होगा डंकी का ट्रेलर

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों डंकी फिल्म के वजह से चर्चाओं में हैं। इस साल रिलीज होनेवाली शाहरुख की यह तीसरी फिल्म हैं। पठान, जवान के बाद अब शाहरुख डंकी लेकर आ रहे हैं। इस साल रिलीज हुए शाहरुख की दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हुए हैं और अब डंकी को भी ब्लॉकबस्टर माना जा रही हैं। 

हाल ही में शाहरूख के जन्मदिन के मौके पर डंकी का टीजर रिलीज हुआ हैं। टीजर को लोगों ने बहुत पसंद किया हैं। टीजर के बाद अब फैंस ट्रेलर के इंतजार में हैं। इसी बीच ट्रेलर को लेकर एक नई अपडेट आई हैं। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म समीक्षक केआरके ने एक ट्वीट किया हैं। केआरके के ट्वीट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म डंकी का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होनेवाली हैं। वैसे इसपर अभीतक कोइ ऑफिशियल बयान नहीं आया हैं। 


केआरके ने ट्वीट करके लिखा हैं "किसी ने फिल्म डंकी का ट्रेलर देखा और यह बहुत अच्छा हैं। ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होगी। यह फिल्म निश्चित रूप से 600+ करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनेस करने जा रही है। यानी एक ही साल में शाहरुख की तीसरी ब्लॉकबस्टर!"

#shahrukhkhan #dunki #krk #BollywoodNews

Comments

Popular posts from this blog

2 जून 1995,गेस्ट हाउस कांड और मायावती

जब अयोध्या में कार सेवकों पर गोलियां चली। अयोध्या गोलीकांड

आर माधवन के साथ कंगना ने मांगा आशीर्वाद