करण के शो की वजह से इमरान के बन गए बहुत से दुश्मन

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों टाइगर 3 के वजह से चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में इमरान ने बेहतरीन काम किया हैं। पब्लिक से लेकर समीक्षक तक इमरान के बेहतरीन काम की अभी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के वजह से इमरान अभी चर्चा में आ गए हैं। 

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण सीजन 4' में इमरान गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान इमरान ने ऐश्वर्या पर एक विवादित कमेंट किया था और अब इसी विवादित कमेंट पर इमरान इंटरव्यू में बात करी हैं। शो के दौरान इमरान ने ऐश्वर्या को प्लास्टिक कह दिया था। इसके बाद विवाद होने पर उन्होंने माफी भी मांगी थी और अब इसपर इमरान खुलकर बात करी हैं।

इमरान के मुताबिक ऐश्वर्या पर किये कमेंट के बाद उनके इंडस्ट्री में बहुत दुश्मन बन गए थे। उनको कमेंट करना काफी भारी पड़ गया था। जुम को दिये एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि "मेरे लिए वो सब हैंडल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं। 

अगर मैं एक बार फिर 'कॉफी विद करण' में जाऊं तो फिर से सब खराब कर दुंगा। शायद रैपिड फायर राउंड में तो मैं पिछले वाले से ज़्याद खतरनाक जवाब दूं। मगर मेरे मन में उन लोगों के खिलाफ कुछ भी निगेटिव नहीं हैं। मैं सिर्फ हैंपर जीतना चाहता था।" इसके बाद इमरान कहते हैं "मेरा वो मतलब नहीं था। शो के फॉर्मेट के वजह से मेरे मुंह से निकल गया था। क्योंकि ऐसा तो नहीं हो सकता कि ना बोलूं और हैंपर जीत जाउं। ये सिर्फ मेरा हैंपर जीतने का लालस था। मैं हमेशा से उनसे प्यार करता हूं। हमेशा से उनके काम का मुरीद रहा हूं।" बता दे करण जौहर के शो के दौरान इमरान ने महेश भट्ट और मल्लिका शेरावत पर भी कमेंट किये थे। और इस वजह से भी विवाद हुआ था। कहा जाता हैं कि करण के शो में किये कमेंट के वजह से मल्लिका और इमरान के बीच की दोस्ती खत्म हो गए थे।

#EmraanHashmi #BollywoodGossip #BollywoodNews

Comments

Popular posts from this blog

IPC 410 In Hindi | IPC 410 क्या है? सजा और जमानत का प्रावधान।

2 जून 1995,गेस्ट हाउस कांड और मायावती

Difference Between Google Analytics and Google Search Console