डंकी के लिए मुंबई में बन गया पंजाब

डंकी का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ हैं। टीजर से पता चलता हैं कि डंकी की कहानी पंजाब से शुरू होती हैं और टीजर से लगता है कि शुरुआत के सीन्स की शुट भी पंजाब में ही किया गया हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं। डंकी की शुरुआत तो पंजाब से होती हैं लेकिन शुटिंग पंजाब में नहीं हुई हैं। शाहरुख खान की फिल्म डंकी राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी हैं। कहा जाता हैं कि राजकुमार हिरानी अपनी फिल्म को असलियत के करीब रखते हैं। 



3 इडियट्स फिल्म में राजकुमार हिरानी को एक इंजीनियरिंग कॉलेज दिखाना था और इसलिए उन्होंने फिल्म की शुटिंग IIM बैंगलोर में करी। राजकुमार हिरानी सेट्स लगाकर फिल्म शुट करने के की बजाय रियल लोकेशंस पर शूट करना पसंद करते हैं। इससे सीन ज्यादा ऑथेंटिक लगता हैं। 


मगर डंकी के मामले में राजकुमार हिरानी ऐसा नहीं कर पाऐ। राजकुमार हिरानी डंकी की शुटिंग पंजाब में करना चाहते थे। लेकिन शाहरुख खान के व्यस्तता और स्टरडम की वजह से वे 'डंकी' को पंजाब में शुट नहीं कर पाए। मुम्बई के फिल्म सिटी में 5-6 एकड़ जमीन में पंजाब के गांव का सेट बनाया गया था। गांव, मोहल्ला, कोचिंग सेंटर मुम्बई के फिल्म सिटी में ही बनाया गया। टीजर के अखाड़े का सीन भी पंजाब के बजाय महाराष्ट्र में शुट किया गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के शोलापुर में अखाड़े का सीन शुट किया गया हैं।

#shahrukhkhan #dunki #BollywoodNews

Comments

Popular posts from this blog

2 जून 1995,गेस्ट हाउस कांड और मायावती

जब अयोध्या में कार सेवकों पर गोलियां चली। अयोध्या गोलीकांड

Difference Between Google Analytics and Google Search Console