Posts

डंकी के लिए मुंबई में बन गया पंजाब

Image
डंकी का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ हैं। टीजर से पता चलता हैं कि डंकी की कहानी पंजाब से शुरू होती हैं और टीजर से लगता है कि शुरुआत के सीन्स की शुट भी पंजाब में ही किया गया हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं। डंकी की शुरुआत तो पंजाब से होती हैं लेकिन शुटिंग पंजाब में नहीं हुई हैं। शाहरुख खान की फिल्म डंकी राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी हैं। कहा जाता हैं कि राजकुमार हिरानी अपनी फिल्म को असलियत के करीब रखते हैं।  3 इडियट्स फिल्म में राजकुमार हिरानी को एक इंजीनियरिंग कॉलेज दिखाना था और इसलिए उन्होंने फिल्म की शुटिंग IIM बैंगलोर में करी। राजकुमार हिरानी सेट्स लगाकर फिल्म शुट करने के की बजाय रियल लोकेशंस पर शूट करना पसंद करते हैं। इससे सीन ज्यादा ऑथेंटिक लगता हैं।  मगर डंकी के मामले में राजकुमार हिरानी ऐसा नहीं कर पाऐ। राजकुमार हिरानी डंकी की शुटिंग पंजाब में करना चाहते थे। लेकिन शाहरुख खान के व्यस्तता और स्टरडम की वजह से वे 'डंकी' को पंजाब में शुट नहीं कर पाए। मुम्बई के फिल्म सिटी में 5-6 एकड़ जमीन में पंजाब के गांव का सेट बनाया गया था। गांव, मोहल्ला, कोचिंग सेंटर मुम्बई के फिल्म सिटी में ...

बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी का बेटा

Image
साल 1997 को रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सिक्वल बनने जा रहा हैं। 'बॉर्डर' के सिक्वल 'बॉर्डर 2' में बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल मुख्य किरदार में दिखाई देनेवाले हैं। गदर 2 ब्लॉकबस्टर होने के बाद ही 'बॉर्डर 2' की घोषणा करी गई थी और इसमें सनी देओल को कास्ट करने का फैसला भी लिया गया था। सनी देओल 'बॉर्डर' फिल्म में भी दिखे थे और अब 'बॉर्डर 2' में भी दिखाई देंगे। लेकिन सनी को छोड़कर 'बॉर्डर' के बाकी पुराने कलाकार सिक्वल में दिखने की संभावना बहुत ही कम दिखाई दे रही हैं क्योंकि मेकर्स नये कलाकारों को कास्ट कर रहें हैं। बॉर्डर में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू मुख्य किरदार में दिखे थे। लेकिन सनी को छोड़कर इनमें से कोइ भी सिक्वल में दिखने की संभावना नहीं हैं।  खबरों के मुताबिक मेकर्स नया कास्टिंग शुरू कर दिया हैं। हाल ही में 'बॉर्डर 2' में आयुष्मान खुराना को कास्ट करने की खबर आया था। और अब खबर आ रही हैं कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को भी कास्ट किया गया हैं। अब सनी देओल के सा...

करण के शो की वजह से इमरान के बन गए बहुत से दुश्मन

Image
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों टाइगर 3 के वजह से चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में इमरान ने बेहतरीन काम किया हैं। पब्लिक से लेकर समीक्षक तक इमरान के बेहतरीन काम की अभी तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के वजह से इमरान अभी चर्चा में आ गए हैं।  करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण सीजन 4' में इमरान गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान इमरान ने ऐश्वर्या पर एक विवादित कमेंट किया था और अब इसी विवादित कमेंट पर इमरान इंटरव्यू में बात करी हैं। शो के दौरान इमरान ने ऐश्वर्या को प्लास्टिक कह दिया था। इसके बाद विवाद होने पर उन्होंने माफी भी मांगी थी और अब इसपर इमरान खुलकर बात करी हैं। इमरान के मुताबिक ऐश्वर्या पर किये कमेंट के बाद उनके इंडस्ट्री में बहुत दुश्मन बन गए थे। उनको कमेंट करना काफी भारी पड़ गया था। जुम को दिये एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि "मेरे लिए वो सब हैंडल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं।  अगर मैं एक बार फिर 'कॉफी विद करण' में जाऊं तो फिर से सब खराब कर दुंगा। शायद रैपिड फायर राउंड में तो मैं पिछले वाले से ज़्याद खतरनाक जवाब दूं। मगर मेरे मन में उन लोगों के खिलाफ कुछ भी...

जल्दी ही रिलीज होगा डंकी का ट्रेलर

Image
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों डंकी फिल्म के वजह से चर्चाओं में हैं। इस साल रिलीज होनेवाली शाहरुख की यह तीसरी फिल्म हैं। पठान, जवान के बाद अब शाहरुख डंकी लेकर आ रहे हैं। इस साल रिलीज हुए शाहरुख की दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हुए हैं और अब डंकी को भी ब्लॉकबस्टर माना जा रही हैं।  हाल ही में शाहरूख के जन्मदिन के मौके पर डंकी का टीजर रिलीज हुआ हैं। टीजर को लोगों ने बहुत पसंद किया हैं। टीजर के बाद अब फैंस ट्रेलर के इंतजार में हैं। इसी बीच ट्रेलर को लेकर एक नई अपडेट आई हैं। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म समीक्षक केआरके ने एक ट्वीट किया हैं। केआरके के ट्वीट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म डंकी का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होनेवाली हैं। वैसे इसपर अभीतक कोइ ऑफिशियल बयान नहीं आया हैं।  केआरके ने ट्वीट करके लिखा हैं "किसी ने फिल्म डंकी का ट्रेलर देखा और यह बहुत अच्छा हैं। ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होगी। यह फिल्म निश्चित रूप से 600+ करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनेस करने जा रही है। यानी एक ही साल में शाहरुख की तीसरी ब्लॉकबस्टर!" #shahrukhkhan #dunki #krk #BollywoodNews

बुर्ज खलीफा पे फिल्म एनिमल

Image
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमेल इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। यह फिल्म 1 दिसबंर को सिनेमाघरों आनेवाली हैं। इन दिनों फिल्म के प्रोमोशन में व्यस्त हैं रणबीर और बॉबी। हाल ही में दोनों को दुबई में भी देखा गया। हाल ही में दुबई के बुर्ज खलीफा पर फिल्म का टीजर दिखाया गया था। इस स्पैशल मोमेंट के लिए रणबीर और बॉबी फिल्म के मेकर्स के साथ दुबई पहुंचे थे।  दुबई में बुर्ज खलीफा पर फिल्म का 60 सेकंड का टीजर दिखाया गया था और इस दौरान रणबीर, बॉबी और फिल्म के प्रोड्यूसर भुषण कुमार भी मौजूद थे। फिल्म का टीजर एक महीने पहले ही रिलीज हुआ था और अब इसे बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया हैं।  बुर्ज खलीफा पर टीजर दिखाए जाने के दौरान रणबीर कपूर और बॉबी देओल कैमरों से इस खास पल को रिकॉर्ड करते हुए भी दिखें जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर इस खास पल की कुछ तस्वीर और वीडियो बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर भी करी हैं। बॉबी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खास पल की तस्वीर और वीडियो शेयर करी हैं।  बता दे एनिमेल फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना...

आर माधवन के साथ कंगना ने मांगा आशीर्वाद

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस हाल ही में रिलीज हुए हैं। कंगना की यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी हैं। फिल्म 10 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाया हैं। तेजस फ्लॉप होने के बाद कंगना अब अपनी नई फिल्म की शुटिंग में व्यस्त हो गई हैं। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आर माधवन के साथ दिखाई देनेवाली हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रीलर फिल्म होगी। कंगना ने आज खुद अपनी नई फिल्म की शुटिंग करने की जानकारी ट्वीट करके दी हैं। कंगना ने ट्वीट करके लिखा हैं "आज चेन्नई में हमने अपनी नई फिल्म, एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर की शूटिंग शुरू की।  अन्य डिटेल्स जल्द ही आ रहे हैं। फिलहाल इस बेहद असामान्य और रोमांचक स्क्रिप्ट के लिए आप सभी के समर्थन और आशीर्वाद की जरूरत हैं।" ट्वीट करने के साथ ही कंगना ने इंस्टाग्राम पर कोइ स्टोरी भी पोस्ट करी हैं। इनमें से एक स्टोरी में कंगना मूहर्त शॉट की एक तस्वीर शेयर करी हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा "आज से शुरू हो रही हमारी नई जर्नी के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है, वापस मेरे कई फेवरेट्स के साथ।" इसके बाद स्ट...

Tips to waived off Late fee charges on Credit Card

Image
If you have been charged a late fee on your credit card, you may be able to get it waived by following these steps: - Immediately pay your bill. If you have missed your payment, the first step you should take is to pay your bill as soon as possible. This will prevent further interest charges and penalties from accumulating on your balance. - Check to see if you have received a late fee. You can check your credit card statement online or by calling customer service to verify that you did receive a late fee. The amount of the late fee may vary depending on your card issuer and your balance. - Contact your credit card company and request a waiver. You can call or write to the bank to request that they waive the late fee. You should explain the reason why you missed the payment and assure them that it was a one-time mistake. You should also agree to pay your balance in full or set up a payment plan if you cannot afford to pay it all at once. If you have a good payment history and a low bal...